किसानों के साथ आम लोगों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन

सिद्धार्थनगर: किसानों के साथ आम लोगों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विकास भवन पर प्रदर्शन किया। कहा कि परिषदीय विद्यालयों में दूर दराज क्षेत्र से आए शिक्षक शिक्षिकाओं से अवकाश के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा धन उगाही की जा रही है। किसान पदाधिकारियों ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए बताया कि पूर्ति विभाग कार्यालय में भी व्यापक अनियमितता की जा रही है। कोटेदारों द्वारा पुराने बांट आदि का प्रयोग किया जा रहा है। विभाग द्वारा बिना किसी कारण राशन कार्ड निरस्त किया जा रहा है और राशन कार्डो की अदला बदली की जा रही है। 13 सूत्रीय समस्याओं को गिनाते हुए किसानों ने बताया कि अगर समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो भाकियू द्वारा व्यापक स्तर पर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। प्रदेश महासचिव विनोद कुमार चौधरी, इंद्रजीत द्विवेदी, पंकज वर्मा, राम प्रकाश श्रीवास्तव, विश्वम्भर गौड़, नागेन्दर साहनी, नन्दराम यादव, राम करन चौरसिया, रमेश चन्द्र संतराम गुप्ता, सीमा देवी, सर्वजीत, अनवर खां आदि मौजूद रहें।