82 परीक्षा केंद्रों पर TET की परीक्षा आज।
48 हजार 863 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा।
दो पालियों में TET की होगी परीक्षा।
चप्पे-चप्पे रहेगी प्रशासन की नजर।
अभ्यर्थी सेंटर पर कैलकुलेटर, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल और इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल, पेजर आदि नहीं ले जा सकेंगे-
किसी भी अभ्यर्थी के पास ऐसा कोई सामान मिला तो उसकी परीक्षा रद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।